भावलखेड़ा थाना क्षेत्र में दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में 50 वर्षीय महिला की मौके पर मौत हो गई। महिला अपने बेटे के साथ दवा लेने जा रही थी, तभी इंडियन गैस के कंटेनर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया।मृतका की पहचान राजकुमारी (50) पत्नी होमगार्ड जगदीश, निवासी गांव चौरा अजीजपुर, के रूप में हुई है। दोपहर राजकुमारी अपने बेटे पवन के साथ जमुका गांव दवा लेने जा रही थीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही मां-बेटा दवा की दुकान के सामने पहुंचे, सीतापुर की ओर से आ रहे इंडियन गैस के कंटेनर ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में राजकुमारी सड़क पर गिर गईं और कंटेनर का पहिया उनके सिर से कुचल गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बेटा पवन बाल-बाल बच गया।हादसे का कारण सड़क पर खड़ा खराब ट्रक बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, देर रात सीतापुर की ओर जा रहा एक ट्रक स्टीयरिंग फेल होने के बाद सड़क किनारे खड़ा कर दिया गया था, जिससे सड़क संकरी हो गई थी और कंटेनर चालक का नियंत्रण बिगड़ गया।घटना की सूचना पर भावलखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कंटेनर को जब्त कर लिया गया और चालक की तलाश की जा रही है।

